International Yoga Week: इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित हुआ योगा

Yoga Week
Yoga Week

शुभांरभ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (yoga week) का हुआ शुभारंभ, कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ हुआ वृहद पथ

बहराइच । इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव एवं जिला विकास अधिकारी राजकुमार ने भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर योग सप्ताह (yoga week) का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रातः 6 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए एक वृहद पथ संचलन को अपर जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Yoga Week
Yoga Week

जिला विकास अधिकारी राजकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम लोगों को योग को एक दिन या सप्ताह तक ही सीमित नहीं रखना है वरन इसको अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए। आज पूरे विश्व ने योग की क्षमता को स्वीकार कर अपने दिनचर्या का अंग बनाया है और इससे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम की भूमिका में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक बनाकर अखिल विश्व को स्वास्थ्य प्रदान करने की गारंटी दी है। आज विश्व के 180 से अधिक देशों ने अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस हृदय से स्वीकार किया है और इसको पूरे मन और उत्साह से मनाते है ।

इन्दिरा स्टेडियम में मास्टर योग प्रशिक्षक जय प्रकाश वर्मा और राकेश कुमार दुबे ने योग प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी को योगाभ्यास कराया। जिसमें सूक्ष्म व्यायाम से प्रारंभ कर ताड़ासन, वृक्षासन, कटि चक्रासन, पादहस्तासन, भुजंगासन, शलभासन, उष्ट्रासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन शवासन, कपालभांति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया।

Water Conservation : जल संकट से निपटने के लिए चलेगा कैंपेन

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ यूनुस अली अंसारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भूपेंद्र, डॉ राजेश कुमार, डॉ विक्रम, डॉ अंतरिक्ष बैसवार, डॉ अजय सिंह, डॉ प्रभात मिश्रा, डॉ उपेंद्र रावत, डॉ उमेश चंद्र सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रंजन वर्मा ने तथा योग प्रोटोकॉल का संचालन जय प्रकाश वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!