क्या है हकीकत जानने के लिए पूरा समाचार पढ़ें ।
क्या है हकीकत जानने के लिए पूरा समाचार पढ़ें ।
भूटानी ग्रुप पिछले दो दशक से मार्केट में रियल एस्टेट सेक्टर और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक बहुमूल्य भूमिका निभाता आ रहा है ऐसे में कुछ अराजक तत्व और मार्केट कॉम्प्टेटर्स का इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देना तो लाजमी है ।
फिर चाहें ईडी हो या इनकमटैक्स रेड भूटानी ग्रुप हमेशा से कंज्यूमर हितों को ध्यान में रखकर अपने प्रोजेक्ट्स बनाता आया है और बनाता रहेगा इस प्रकार की रेड तो चलती रहेंगी इससे भूटानी ग्रुप को खासा फर्क नहीं पड़ता है ।
भूटानी ग्रुप अपने टाइमली डिलीवरी और कमिटमेंट्स के लिए जाना जाता है यहाँ तक की कमर्शियल प्रॉपर्टी मार्केट में अपना एक आयाम सिद्ध करने के साथ साथ मार्केट सेंटीमेंट्स को सकारात्मक रूप देने का महत्वपूर्ण कार्य भी भूटानी ग्रुप द्वारा किया गया है ।
देश और दुनियाँ की सबसे अलग और सबसे अनोखी बिल्डिंग हो या फिर देश के महत्वपूर्ण प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण योजना फ़िल्म सिटी को साकार करने का प्रयास भूटानी ग्रुप आगे भी ऐसे ही काम करता रहेगा ।
भूटानी ग्रुप ने अपने इन्वेस्टर्स को हमेशा फ़ायदा पहुँचाने वाली योजनाओं पर काम किया है और आगे भी इसी तरह की योजनाओं पर काम करते रहेंगे और अपने इन्वेस्टर्स का जो विश्वास है उसे क़ायम रखेंगे ।
जाँच के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज खंगालने के बाद जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वहीं धरना देकर बैठ गए इसके अलावा यह भी खुलासा किया की रेड असल में डबल्यूटीसी के ऑफिस में करनी थी गलती से भूटानी ग्रुप के ऑफिस में कर दी
इस छापेमारी के बाद, ईडी की टीम धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामले की विस्तृत जांच कर रही है। भूटानी ग्रुप वर्तमान में 14 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है और अब तक 90 लाख वर्ग फीट से अधिक का निर्माण कर चुका है।
Source : BBJ NEWS INDIA