Sur Jyotsna National Music Award 2025: अनीता सिंघवी और अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन सम्मानित

नई दिल्लीः दिल्ली में आयोजित लोकमत सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार के 12वें संस्करण में गायिका अनीता सिंघवी, अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन को सम्मानित किया गया है। दिवंगत गायिका ज्योत्सना दर्डा की स्मृति में दिए जाने वाले इन पुरस्कारों से संबंधित समारोह का आयोजन शनिवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रेक्षागृह में किया गया। लोकमत सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कारों का उद्देश्य “असाधारण रूप से प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित करना, विभिन्न संगीत शैलियों की पहचान को बढ़ावा देना और संगीत, संस्कृति व उत्कृष्टता के प्रति जुनून रखने वाले दर्शकों से जुड़ना” है।

राज्यसभा सदस्य और लोकमत मीडिया समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि थे। अन्य अतिथियों में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, गायिका व नृत्य शिक्षिका सोनल मानसिंह और डिजाइनर राजीव सेठी शामिल थे।

सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए दर्डा ने अपनी दिवंगत पत्नी ज्योत्सना दर्डा की संगीत में रुचि को याद किया। उन्होंने कहा, “बचपन से ही उन्हें संगीत से लगाव था। वह रोजाना घंटों अभ्यास करती थीं…यहां तक ​​कि जब वह कैंसर से जूझ रही थीं, तब भी संगीत सीखती थीं।” कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक व पार्श्व गायक मामे खान ने प्रस्तुति दी।

उन्होंने “पधारो म्हारे देस”, “घूमर”, “वंदे मातरम” और “चौधरी” जैसे लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुति दी। मेहताब अली, एस आकाश और ईशान घोष के त्रिभक्ति बैंड ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। लोकमत सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार 2025 छह शहरों में आयोजित किया जा रहा है, जिनमें नागपुर, यवतमाल, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु और नयी दिल्ली शामिल हैं। यह 22 मार्च को शुरू हुआ और 25 अप्रैल को समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!