Shikhar Dhawan on Vaibhav Suryawanshi: गब्बर ने की वैभव के शतक की तारीफ, कहा-आत्मविश्वास कमाल

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हो रही है। इस युवा खिलाड़ी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा। इस तरह वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी युवा खिलाड़ी की आईपीएल यात्रा की शानदार शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी भविष्य के क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा।

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) के लॉन्च के मौके पर धवन ने कहा, “यह वाकई शानदार प्रदर्शन है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह अद्भुत था। बड़ी बात यह नहीं है कि वह सिर्फ 14 साल के हैं, बल्कि बड़ी बात यह है कि इतनी कम उम्र में उनका आत्मविश्वास है। जिस तरह से उन्होंने उस रात गेंदबाजों पर दबदबा बनाया, जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम है, वह वाकई एक बड़ी उपलब्धि है…देश को उन पर गर्व होना चाहिए और यह देश के अन्य युवाओं को प्रेरित करेगा।”

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को आईपीएल में 35 गेंद में शतक जमाने वाले 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि इस उम्र में उसका आत्मविश्वास कमाल का है और उसका प्रदर्शन उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगा । राजस्थान रॉयल्स के सूर्यवंशी आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने ।

उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा । धवन ने इंटर कांटिनेंटल लीजैंड्स चैम्पियनशिप के लांच से इतर कहा ,‘‘ यह शानदार प्रदर्शन है । उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की ।

बड़ी बात यह है कि वह सिर्फ 14 साल का है और इतनी कम उम्र में उसके भीतर गजब का आत्मविश्वास है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जिस तरह से इतने अनुभवी गेंदबाजों पर दबाव बनाया, देश को उस पर गर्व है और वह देश के उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगा ।’’ धवन ने कश्मीर के पहलगाम पर आतंकवादी हमले की भी निंदा की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पहलगाम में जो हुआ, उसके लिये मेरे पास शब्द नहीं है । मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है कि वे इसका जवाब देने की योजना बना रहे होंगे । हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिये मेरी संवेदनायें है ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!