Social-media-tracking: राष्ट्र विरोधी पोस्ट में 40 अकाउंट पर कार्रवाई

social-media-tracking
social-media-tracking

Social media tracking: पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट(social-media-tracking) कर अफवाह फैलाने के मामले में यूपी पुलिस ने 40 अलग- अलग सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट की जा रही है।

Social-media-tracking
Social-media-tracking

इस पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की विशेष टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है। वे ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रख रहे हैं, जिनसे भ्रामक अफवाहें और अभद्र वीडियो व फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब तक कुल 40 अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उनके खिलाफ संबंधित जिलों में केस दर्ज किया गया है। 25 आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है। सभी 40 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस महानिदेशक |

Social-media-tracking-effect: आतंकी संगठनों के नेटवर्क मजबूत करने में जुटा था कश्मीर सिंह

एनआईए और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कारवाई में मोतिहारी के मोतीझील क्षेत्र से गिरफ्तार दस लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर | सिंह गलबड्डी उर्फ बलवीर सिंह को एनआईए ने ट्रांजिड रिमांड पर आवश्यक पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई। बलबीर ने प्रारंभिक पूछताछ में नाभा | जेल ब्रेक व अन्य आतंकी गतिविधि में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ | ही यह भी जानकारी मिली है, कि बलवीर बब्बर खालसा इंटनेशनल सहित अन्य खलिस्तानी आतंकी संगठन के नेपाल नेटवर्क का अहम हिस्सा था। इसके 6 बैक अकांउट में करोड़ों रुपए के फंडिग और लेनदेन की जानकारी मिली है। बलबीर नेपाल में दलजीत सिंह के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवा कर भारत नेपाल के सीमाई शहर वीरगंज में एक घर भी खरीदा था । उसने एक नेपाली महिला से शादी करने के बाद दिखावा के लिए एक समान्य नागरिक की तरह रहते हुए घुम-घुम कर कपड़े बेचने का काम कर रहा था, हालांकि इस दौरान खालिस्तानी आतंकी | संगठन के नेटवर्क का हिस्सा बना रहा, जिसमे बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे आतंकी संगठन शामिल है।

Stop Import with Pakistan: पाकिस्तान से आयात पर रोक किसी भी तरह से इंपोर्ट या ट्रांजिट पर अगले आदेश तक प्रतिबंध

प्रशांत कुमार ने सभी से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी व्यक्ति बिना तथ्यों की पुष्टि किए सोशल मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री पोस्ट न करे, जिसके कारण समाज में अफवाहें फैलती है, जनता में भय व्याप्त होता है। भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!