RCB vs CSK, IPL 2025: क्रीज पर थे धोनी और जडेजा?, यश दयाल बने हीरो, 2 रन से चेन्नई सुपर किंग्स की हार

बेंगलुरुः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। रोमारियो शेफर्ड द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, जबकि रवींद्र जडेजा और एम.एस. धोनी क्रीज पर थे।

हालांकि यश दयाल जो पिछले साल इसी मैच के हीरो भी थे। आज भी हीरो बन गए। आयुष म्हात्रे की किशोर प्रतिभा निखर कर सामने आई (94, 48 गेंद, 9×4, 5×6), और 17 वर्षीय ने जडेजा (77 नाबाद, 45 गेंद, 8×4, 2×6) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की शानदार साझेदारी (64 गेंद) की।

लेकिन जब 24 गेंदों पर 43 रन की जरूरत थी, तो लुंगी एनगिडी ने लगातार गेंदों पर म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर आरसीबी को वापसी दिलाई। जडेजा को दो बार ड्रॉप किया गया, जिसमें आमतौर पर भरोसेमंद माने जाने वाले विराट कोहली द्वारा 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट होना भी शामिल था।

विराट कोहली और जैकब बेथेल के अर्धशतकों के बाद रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में पांच विकेट पर 213 रन बनाये।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोहली और बेथेल ने उसे गलत साबित कर दिया । दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 9.5 ओवर में 97 रन की साझेदारी की । कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाये जबकि बेथेल ने 33 गेंद में 55 रन का योगदान दिया । चेन्नई के गेंदबाजों के दिशाहीन प्रदर्शन ने उनका काम और आसान कर दिया ।

शेफर्ड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाये । उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (13 गेंद में) ने 2023 में बनाया था ।

वहीं केएल राहुल (2018) और पैट कमिंस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं । इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 110 डॉट गेंदें डाल चुके खलील को कोहली ने फाइन लेग पर शानदार छक्का लगाया ।

खलील ने अगली गेंद फुललैंग्थ डाली लेकिन कोहली ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया । बेथेल ने खलील को पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाये । इंग्लैंड के 21 वर्ष के इस बल्लेबाज को जीवनदान भी मिला जब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में रविंद्र जडेजा और मथीषा पथिराना टकरा गए और कैच भी छूट गया ।

उस समय बेथेल 27 रन पर थे और जडेजा को रिवर्स स्कूप लगाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया । कोहली ने भी जडेजा को चौका लगाकर 50 रन पूरे किये । इस साझेदारी को पथिराना ने तोड़ा जब सीमारेखा के पास डेवाल्ड ब्रेविस ने बेथेल का उम्दा कैच पकड़ा ।

आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन था । चेन्नई के गेंदबाजों ने 12वें से 18वें ओवर के बीच सिर्फ 37 रन दिये । देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार सस्ते में आउट हो गए ।

शेफर्ड ने हालांकि खलील को 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर 33 रन निकाले । शेफर्ड और टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 50 रन की साझेदारी की जिसमें डेविड का योगदान दो रन का था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!