Operation Sindoor : जैश चीफ अजहर मसूद का परिवार मारा गया |

ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ अजहर मसूद का परिवार मारा गया
ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ अजहर मसूद का परिवार मारा गया

Breaking News

 

२२ अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में आज सुबह १:३० से २ बजे के बीच पाकिस्तान के ९ आतंकी ठिकानों पर सेना का ऑपरेशन सिंदूर लांच किया गया जिसमे १०० से ज़्यादा आतंकियों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है ।

ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ अजहर मसूद का परिवार मारा गया
ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ अजहर मसूद का परिवार मारा गया

अब भारत आतंकबाद पर जीरो टॉलरेंस पालिसी के तहत किसी भी तरह के आतंक को बर्दास्त नहीं करेगा चुन चुन कर हिसाब लिया जाएगा जैसा की आप लोगो से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहाँ था अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा ।

आतंकी संगठनों में जैश के ठिकानों को तवाह कर दिया गया और आतंकवादियों में डर का माहौल बना हुआ है पाकिस्तान आर्मी झूठे एलीगेशन लगाने में लगी हुयी है पाकिस्तान आर्मी का झूठ की हमारे सिविलियंस को मारा गया ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!