पटनाः देश में कई परीक्षाओं के पेपर लीक कराने के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से अब सीबीआई पूछताछ करने की तैयारी में है। पिछले दिनों आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) ने संजीव मुखिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। सीबीआई ने कोर्ट से संजीव मुखिया की सात दिन की रिमांड मांगी है। संजीव मुखिया अभी बिहार की राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल में बंद है।
दरअसल, देश के चर्चित नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने पटना के दानापुर से धरदबोचा था। करीब एक साल से फरार तीन लाख का इनामी पुलिस और जांच एजेंसियों को लगातार चकमा दे रहा था और आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पिछले दिनों ईओयू ने संजीव मुखिया को रिमांड पर लिया था और उससे चार दिनों तक पूछताछ की थी।
ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। पूछताछ के दौरान संजीव मुखिया ने बताया है कि उसका लक्ष्य अपनी पत्नी को राजनीतिक गलियारें में ऊंचा मुकाम दिलवाना है।
इसके लिए ही उसने पेपर लीक करवाने का रास्ता चुना। उसने बताया है कि बिहार और झारखंड से लेकर दूसरे राज्यो में उसकी बड़ी पहुंच है। पूरे सिस्टम को इसने ख़ुश कर रखा है। उसने बताया है कि कोई ऐसा सेक्टर नहीं जहां इसने अपनी धमक क़ायम नहीं की है।
रेलवे भर्ती बोर्ड में भी पकड़ होने का दावा संजीव मुखिया ने किया है। इसके साथ ही साथ उसने एनटीए तक को मैनेज करने का दावा ईओयू, सीबीआई और झारखंड पुलिस के सामने किया है।
संजीव मुखिया ने यह भी दावा किया है कि उसने कई अधिकारियों के बच्चों को मेडिकल में दाखिला कराया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि फरारी के दौरान कई थानों को मैनेज कर बिहार के कई जिले में रहा, लाभुकों के घर से लेकर पावर कॉरपोरेशन से जुड़े अधकारियों के घर तक में रहा। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को जेल से ही संजीव मुखिया की कोर्ट में पेशी हुई।
सीबीआई की तरफ से संजीव मुखिया से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड की अर्जी कोर्ट में लगाई गई है। सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार 2 की अदालत में सुनवाई हुई जिसमें रिमांड के बिंदु पर भी बहस हुई। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद सीबीआई संजीव मुखिया से पूछताछ करेगी।
पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि संजीव मुखिया पर बिहार सरकार ने तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।











Users Today : 6