लखनऊः केएल राहुल ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपनी पूर्व टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर बदला लिया। दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने में मदद मिली। केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली, 40 गेदों में फिफ्टी पूरे किए। फिर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
दूसरे विकेट के लिए अभिषेक पोरेल के साथ राहुल ने 69 रन की साझेदारी की। कप्तान अक्षर पटेल ने 14वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर दो छक्के लगाकर काम आसान कर दिया। उन्होंने और राहुल ने शार्दुल ठाकुर की शॉर्ट गेंदों पर क्रमशः छक्का और चौका लगाया। मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुभवी लोकेश राहुल और सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से शिकस्त दी।
‘प्लेयर ऑफ मैच’ मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके जिससे एलएसजी की टीम एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद राहुल और अभिषेक के प्रयास से 17.5 ओवर में दो विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
राहुल ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंद में नाबाद 57 रन की संयमित पारी के दौरान आईपीएल में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 130 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच कर डेविड वार्नर (135 गेंद) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
राहुल ने पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 69 रन की साझेदारी करने के बाद अक्षर पटेल के साथ 36 गेंद में 56 रन की अटूट साझेदारी की। पोरेल ने 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाये जबकि दिल्ली के कप्तान अक्षर ने 20 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी के दौरान चार छक्के और एक चौका जड़ा। एलएसजी के लिए दोनों विकेट मारक्रम ने लिये। सलामी बल्लेबाज मारक्रम ने मिचेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।
मारक्रम ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि मार्श ने 36 गेंद में एक छक्का और तीन चौके जड़े। आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने 21 गेंद में छह चौके की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के करीब पहुंचाया।
LSG vs DC, IPL 2025: सबसे कम पारियों में 5000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी
130ः केएल राहुल
135ः डेविड वार्नर
157ः विराट कोहली
161ः एबी डिविलियर्स
168ः शिखर धवन।
LSG vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने एक सीज़न में अपने पहले आठ मैचों में से छह जीते
2009
2012
2020
2021
2025 *
वे पिछले चार सीज़न में से प्रत्येक में प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।











Users Today : 6