उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायच में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है। विगत कई वर्षों से इस विद्यालय परिसर में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जहां विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन निकली हुई है जिससे करंट आने का भय बना रहता है क्षेत्र के नरायच गांव मे स्थित कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखदेव रंजन ने बताया कि विगत वर्षों से लगातार ग्राम प्रधान सहित उच्चाधिकारियों को लिखित
रूप से एवं मौखिक रूप से अवगत कराया जा रहा है परंतु बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जल भराव के कारण विद्यालय की दीवारें पूर्ण रुप से जर्जर हो चुकी हैं और धस चुकीं हैं।

विद्यालय के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली हुई है जो बरसात के मौसम में करंट आने का बरसात के मौसम में करंट आने का खतरा बना रहता है वही अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय आने से मना करते हैं लेकिन किसी तरह अध्यापक अभिभावकों को समझा बुझाकर बच्चों को बुलाकर विद्या अध्ययन कराते हैं। हमीरपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह का कहना है कि जर्जर विद्यालयों को चिंहित कर निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजा गया है, 17 नये विद्यालयों की स्वीकृति मिल गयी है, खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी हेडमास्टरों को बच्चो को सुरक्षित स्थानों पर बैठाया जा रहा है, जहा पर विद्यालय भवन नही है तो वह नजदीक विद्यालयों में बच्चों को बैठाया जा रहा है।











Users Today : 6