मुख्यमंत्री योगी ने पशुपालन और दुग्ध विकास को प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बताते हुए कहा
गो आश्रय स्थलों के आर्थिक स्वावलंबन के लिए करें प्रयास गाय के गोबर से तैयार पेंट का सरकारी भवनों में भी हो उपयोग योगी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि पशुपालन और दुग्ध विकास प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार है। यह क्षेत्र केवल दुग्ध उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें आजीविका, पोषण सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की भी व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक, निवेश और नवाचार को बढ़ावा देते हुए इस क्षेत्र को और सशक्त किया जाना चाहिए।

पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की रविवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंश संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।
उन्होंने कहा कि गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी किया जाए तथा इन पेंट प्लांट्स की संख्या बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रदेश दुग्ध उपार्जन पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी अधिक मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि वर्ष 2024-25 में दुग्ध उपार्जन 3.97 एलएलपीडी दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। सदस्यता में 8 फीसदी वृद्धि हुई है और 24031 दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण मिला है। वित्तीय दृष्टि से टर्नओवर 1120.44 करोड़ तक पहुंचा है, जो गत वर्ष से 16 फीसदी अधिक है।
वाराणसी, अयोध्या, बरेली, मिर्जापुर, मथुरा व बस्ती में प्रमुख दुग्ध संघों को कुल 818.22 लाख का लाभ हुआ है।के 7693 गो आश्रय स्थलों में 11.49 लाख गोवंश संरक्षित हैं। इनकी निगरानी हर चेहरे पर खुशहाली सरकार की प्राथमिकता लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर आमजन के चेहरे पर खुशहाली लाना है। अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 60 से अधिक फरियादियों की समस्यायें सुनी और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होने कहा प्रदेश के हर नागरिकों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इसके लिए पहले दिन से ही कार्य कर रही है। जनता दरबार में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए इसके समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रतापगढ़ के कुंडा में विगत दिनों हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीसीटीवी से की जा रही है और नियमित अंतराल पर निरीक्षण भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यहां केयर टेकर की तैनाती, उन्हें समय से वेतन भुगतान, भूसा बैंक की स्थापना तथा पानी हरे चारे और चोकर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । उन्होंने यह भी कहा कि आश्रय स्थलों समय-समय पर पशु चिकित्सकों की विजिट भी कराई जाए।











Users Today : 6