बिहारः तेजस्वी यादव के तीस फीसद कमीशन?, जदयू सांसद संजय झा बोले-बिना कुछ किए ही आप करोड़पति कैसे हो गए?

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार की एनडीए सरकार पर जनता के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाए जाने पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय कुमार झा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले उसके बारे में बताना चाहिए कि जो उनके ऊपर जांच चल रहा है।

नौकरी को लेकर जो काम किए थे, पहले उस पर बात बोलना चाहिए। नीतीश कुमार के राज्य में बहुत काम हुए हैं अगर कुछ है तो बताना चाहिए। तेजस्वी यादव के तीस फीसद कमीशन वाले बयान पर संजय झा ने कहा इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तेजस्वी यादव से आपने कभी पूछा है कि जमीन के बदले नौकरी देने का क्या मामला है, बिना कुछ किए ही आप करोड़पति कैसे हो गए? इस पर कभी उन्होंने बयान दिया है। आप बैठकर कुछ भी बोलिए उसमें क्या लगता है?

हर गांव में हर घर में जल नल पहुंचा है, सड़क पहुंची है, बिजली पहुंची है, यह काम सरकार के करने से ही हुआ है। वहीं इंडिया एलायंस की बैठक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बिहार आगमन पर संजय झा ने कहा चुनावी साल है बहुत साल लोग दिखाई देंगे। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2025 में भी उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी।

डबल इंजन की सरकार का बिहार को फायदा हो रहा है, कोई लोग मिस नहीं करना चाहते। बिहार में कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में ये बैठक होने वाली है। हालांकि ये महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी।

जिसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वीआईपी के मुकेश सहनी और वाम दल के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जायेगी। महागठबंधन की तमाम पार्टियां साझा अभियान चलाने पर राजी हैं। बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी। मई महीने से महागठबंधन की तमाम पार्टियां पटना के साथ साथ बिहार के सभी जिलों में साझा बैठक करने के साथ साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर राजी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!