नई दिल्लीः अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘केसरी 2’’ सिनेमाघरों में 18 अप्रैल से धमाल कर रही है। दूसरे दिन कलेक्शन में अच्छी वृद्धि दर्ज की। शनिवार को 9-10 करोड़ रुपये की कमाई के बाद फिल्म ने दो दिन में 17-18 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार देशभक्ति पर आधारित यह ड्रामा अब अपने पहले वीकेंड पर 30 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर अग्रसर है। कुमार की फिल्में आमतौर पर सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करती हैं।
फिल्म ‘‘केसरी 2’’ में अभिनेता आर. माधवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। यह फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ का ‘सिक्वल’ है। अक्षय कुमार (57) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फिल्म ‘केसरी 2’ को प्रदर्शित किये जाने की तारीख साझा की थी और बताया कि फिल्म का ‘टीजर’ 24 मार्च को जारी किया जाएगा था।
पोस्ट में कहा गया, ‘‘साहस से रंगी क्रांति ‘‘केसरी 2’’। तैयार हो जाइए। नवोदित फिल्म निर्माता करण सिंह त्यागी ने फिल्म ‘‘केसरी 2’’ का निर्देशन किया है। इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और आनंद तिवारी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा के बैनर के तले किया गया है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘‘केसरी 2’’ जलियांवाला बाग हत्याकांड की मार्मिक कहानी बयां कर रही है। फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी और इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था। निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वकील सी शंकरन नायर की सच्ची कहानी को बयां करती है।
जिन्होंने 1920 के दशक में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म नायर के प्रपौत्र रघु पलात और उनकी पत्नी पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि इसे देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए।