लोधेश्वर महादेवा के चल रहे सावनी मेले में रविवार को पुलिस चौकी के पास लगे विद्युत पोल में करंट उतर आने से दो युवको की मौत हो गयी और अन्य दो लोग भी हल्के झटके का शिकार हुये। लोगों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद करवाकर एम्बुलेंस के जरिये दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां उपस्थित डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने आवश्यक लिखा पढ़ी करवा कर शव को पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजवा दिया । प्राप्त विवरण के अनुसार जिस समय यह दर्दनाक घटना घटी उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर मंदिर परिसर से गुजर रहे थे। महादेवा चौकी के पास लगे विद्युत पोल में अचानक करंट दौड़ने से थाना मसौली के ग्राम गुलारिहा निवासी हौसला विद्युत की चपेट में आ गये उन्हे बचाने के लिए दौड़े दुकानदार संजय निवासी ग्राम गोबरहा भी करन्ट के स्पर्श में आ गये। जिससे दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गये। दोनों लोगों को बचाने के प्रयास में दो दुकानदार प्रेम प्रकाश और संतोष कुमार भी हल्के झटके का शिकार बने हालांकि वह लोग बाल बाल बच गये। लोगों और दुकानदारों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि खंभे में पहले से करंट आ रहा था। जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। घटना के बाद विभाग शायद संज्ञान ले। तहसीलदार विपुल कुमार सिंह का कहना था कि घटना की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा जांचोपरान्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। सूचना पाने के बाद आई एएस उपजिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल भी मेरा परिसर पहुच कर हालात का जायजा लिया और हर सम्भव सरकारी सहयोग उपलब्ध करायें जाने की बात कही ।












Users Today : 6