फर्रुखाबाद : विकास खंड मितौली क्षेत्र के कस्बा मितौली से ओम भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति की द्वारा तेरहवीं कावड़ यात्रा में 151 कांवरियों का जत्था घटिया घाट फर्रुखाबाद पवित्र गंगाजल भरने के लिए भोले बाबा की पूजा अर्चना कर रवाना हुआ। कस्बे की ओम भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष अंशु शुक्ला की देखरेख में करीब 150 कॉवरीयों का जत्था मितौली से घटियाघाट फर्रुखाबाद से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना होगा कांवरियों का जत्था रवाना करने से पहले भूत भावन भोले बाबा की पूजा अर्चना कर पूर्व प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान मितौली नीरज कश्यप ने रवाना किया। कस्बा मितौली की ओम जय शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष अंशू शुक्ल व उनकी पूरी कांवरिया सेवा समिति की देख रेख में कांवरियों का जत्था मितौली से घटिया घाट फर्रुखाबाद को जल भरने के लिए रवाना हुयी । घटिया घाट से पवित्र गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए गोला गोकरननाथ छोटी काशी पहुंच कर जलाभिषेक कर टेढ़े नाथ धाम के दर्शन कर वापस आयेगी ।
कावड़ यात्रा में बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी, भोले बाबा के भक्ति मय गीतों पर तांडव नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। ग्राम क्षेत्र वासियों ने जगह जगह कांवरियों पर पुष्प वर्षा की और जलपान कराकर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अंशु शुक्ल, पूर्व प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, प्रधान मितौली नीरज कश्यप, डॉक्टर प्रशांत शुक्ल, सुरेश राठौर रतहरी, चतुर्भुज मिश्र, मिंटू भार्गव, चंद्रकांत राठौर, अमित गुप्त, योगेंद्र मिश्र, रामानुज शुक्ल, सूरज मिश्र, अशोक कुमार, सहित कांवरिया काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।











Users Today : 6