गोंडा : नहर में कार गिरने से 11 की मौत

गोंडा के थाना मोतीगंज के सीहागांव निवासी पहलाद के घर के परिवार आज सुबह अपने घर से पृथ्वी नाथ मंदिर में बोलेरो पर सवार होकर तकरीबन 15 लोग जलाभिषेक करने जा रहे थे, कि पारसराय के रेहरा गांव के पास बोलोरो यूपी 32 क्यूडी 6834 अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिससे गाड़ी में सवार 15 लोग डूब गए ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी का कांच तोड़कर किसी तरह से उसमें से चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया तथा 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोतीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा सीहागांव के 1 बीना पत्नी प्रहलाद कसौधन 40 वर्ष, 2 – काजल पुत्री प्रहलाद कसौधन उम्र 22 वर्ष, 3- महक उर्फ रिंकी पुत्री प्रहलाद 17 वर्ष 4- रामकरण गुप्ता पुत्र रामदेव 36 वर्ष 5- अनुसुईया पत्नी रामकरण 34 वर्ष 6 – सौम्या पुत्री रामकरण 9 वर्ष, 7- शुभ पुत्र रामकरण गुप्ता उम्र 7 वर्ष 8- दुर्गेश नंदिनी पत्नी राम रूप 35 वर्ष 9- अमित पुत्र राम रूप 14 वर्ष 10- संजू पत्नी राम ललन वर्मा उम्र 26 11- अंजू उर्फ गुड़िया पुत्री राजित राम वर्मा उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार घायलों में पिंकी पुत्री प्रहलाद कसौधन उम्र 19 वर्ष सत्यम पुत्र प्रहलाद कसौधन उम्र 14 वर्ष राम ललन पुत्र जग प्रसाद वर्मा उम्र 22 वर्ष चालक सीताशरण पुत्र परशुराम उम्र 32 वर्ष उक्त घायलों को जिला अस्पताल गोंडा में इलाज चल रहा है। सूत्रों से पता चला है कि रचना पुत्री राम रूप उम्र लगभग 10 वर्ष अभी भी गायब है जिसकी तलाश जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। घटना को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया । इस अपार दुख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान देने की। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिवार
जनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंच कर उनके समुचित इलाज के लिए निर्देश दिया है।

मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी, जताया शोक
घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। जिलाधिकारी निरंजन ने घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। हादसे की सही वजह जानने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ चल रही है।
योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया । इस अपार दुख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान देने की। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिवार
जनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंच कर उनके समुचित इलाज के लिए निर्देश दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!